तियरा (बदलापुर) के स्वतंत्र जायसवाल बने भू वैज्ञानिक, बढ़ाया जौनपुर का मान| #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती... यह पंक्तियां बदलापुर तहसील क्षेत्र के तियरा गांव निवासी स्वतंत्र जायसवाल पर बिल्कुल सटीक बैठती है. स्वतंत्र का चयन UPSC Combined Geoscientist के पद पर हुआ है. उनकी इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. उनके पिता सुनील जायसवाल बेटे की इस कामयाबी से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि सोचा नहीं था कि बेटा एक दिन इतना बड़ा मुकाम हासिल करेगा. हमारा पूरा परिवार उसकी इस सफलता पर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
स्वतंत्र बताते हैं कि उनकी प्रारम्भिक शिक्षा ननिहाल में हुई है. उन्होंने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से ग्रजुएशन व आईआईटी बॉम्बे से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. वर्तमान में वह इंटर कालेज बलिया में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भू वैज्ञानिक (खनन मंत्रालय) में उनका चयन होने से उन्होंने न सिर्फ गांव का बल्कि जौनपुर का नाम भी रोशन किया है. उन्होंने इसका श्रेय गुरु त्रिवेणी चौहान, माता-पिता, मौसा, मामा को दिया है.
No comments