स्थापना दिवस पर मरीजों का नि:शुल्क किया गया इलाज | #NayaSaberaNetwork
सांसद सीमा द्विवेदी ने स्थापना दिवस पर काटा केक
जौनपुर। श्री कृष्णा न्यूरो एवं मानिसक रोग चिकित्सालय नईगंज के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी व सुधाकर उपाध्याय ने केक काटकर न्यूरो के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर हरिनाथ यादव को अपना आशीर्वाद दिया और स्थापना दिवस के इस अवसर पर डॉक्टर हरिनाथ यादव ने बताया कि आज हॉस्पिटल में इलाज के लिए आये मरीजो को विटामिन डी व न्यूरो पैथिक पेन की नि:शुल्क जांच की जा रही है तथा समस्त रोगियों व उपस्थित जनसमुदाय को मानसिक तनाव, स्वच्छता व मानसिक बीमारियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। श्री यादव ने सांसद को बताया कि समय समय पर जनपद के सुदूरवर्ती इलाको में नि:शुल्क कैम्प लगाकर निरन्तर जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। डॉक्टर यादव के इस नेक कार्य की सांसद द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई तथा इस नेक कार्य के लिए उन्होंने डॉक्टर को शुभकामनाएं दीं। साथ ही साथ डॉक्टर हरिनाथ यादव के द्वारा मरीजों को और वहां पर उपस्थित लोगों को फ्रूट जूस, लंच पैकेट व घड़ी का नि:शुल्क वितरण किया गया। स्थापना दिवस के इस अवसर पर डॉक्टर हरिनाथ यादव व उमानाथ यादव अध्यापक द्वारा जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क वस्त्र का भी वितरण किया गया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बसन्त कुमार शुक्ला, खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद पांडेय, डॉ सुशील कुमार यादव, सुशील उपाध्याय जिलाध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ,अमित सिंह जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ,अनिल यादव प्रादेशिक महामंत्री/जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, रवि चंद यादव जिलामंत्री, सुनील यादव,उमेश चंद्र मिश्रा अध्यक्ष, पुष्यमित्र दूबे,लालजी यादव,चन्द्र प्रकाश मिश्र ब्लॉक अध्यक्ष, राजेश उपाध्याय,केशव सिंह,शिव बहादुर यादव, दिनेश मिश्रा, रमाशंकर पाल, रामपाल मंत्री, कप्तान कोषाध्यक्ष, संजय सिंह,शोभनाथ यादव,ब्यूटी यादव, रमेश, अनिल यादव, सूरज, नितिन, अजीत, सुशील, जंग बहादुर यादव, राधेश्याम यादव, दीपक इत्यादि लोग उपस्थित रहे। डॉक्टर हरिनाथ यादव ने समस्त स्टाफ को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। अंत में डॉक्टर हरिनाथ यादव ने वहां पर उपस्थित पत्रकार बंधुओं, दवा प्रतिनिधियों व सम्मानित जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments