योग्यता आधारित परीक्षा में ग्यारह बच्चों को मिली सफलता | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला,जौनपुर। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के घोषित परिणाम में उच्च प्राथमिक विद्यालय सुइथाकला के 11 बच्चों को सफलता प्राप्त हुई है जिससे विद्यालय परिवार एवं क्षेत्र वासियों में हर्ष व्याप्त है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक पारसनाथ यादव ने विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार, अरविंद कुमार वि·ाकर्मा, धर्मेंद्र कुमार एवं रागनी सिंह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षकों के अथक परिश्रम से विद्यालय के बच्चों ने सफलता अर्जित करते हुए विद्यालय और क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उन्होने सभी बच्चों को पूरे मनोयोग से पढ़ाई करने की प्रेरणा देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विदित हो कि सत्र 2020-21 में विद्यालय से 19 बच्चों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर विकास खण्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। विद्यालय की इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य तथा ग्राम प्रधान अनिल दुबे,शिक्षाविद विनय त्रिपाठी सहित सभी अभिभावकों एवं स्थानीय लोगों ने विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनायें दी हैं।
No comments