मजलिसे बरसी का हुआ आयोजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहल्ला नासही स्थित इमामबाड़े में मरहूम चिराग अली की बर्सी पर एक मजिलस का आयोजन किया गया। मजलिस की शुरूआत मौलाना मोहम्मद हैदर ने तेलावते कलाम पाक से की। जिसके बाद सोजखानी कामरान इमरान व उनके हमनवा ने की। बाद सोजखानी पेशखानी हसन आजमी व डॉ हैदर रजा की। इसके बाद खातिबे अहले बैत अहमद रजा ने मजलिस को खिताब करते हुए कहा कि हजरत इमाम हुसैन अ.स. ने हमें यही सिखाया है कि अच्छे इंसान बनो ताकि दूसरों के काम आ सको। अपने फायदे के लिए दूसरों को नुकसान न पहुंचाओ। अंत में मजलिस में आए हुए सभी मोमनीन का इजहार हुसैन ने आभार प्रकट किया।
No comments