नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में श्रावण मास व आगामी त्योहार को देखते हुए पुलिस ने बुधवार को सायंकाल में कोठवार, जमुहाई, सिद्दीकपुर में पैदल मार्च निकाला और संदिग्धों की सिद्दीकपुर व जमुहाई तिराहे पर चेकिंग किये। सरायख्वाजा थाना इंस्पेक्टर अवनीश राय के नेतृत्व में दर्जनो दरोगा और सिपाहियों के संग जमुहाई, काफरपुर, कोठवार, सिद्दीकपुर में पैदल मार्च कर लोगों को शांतिप्रिय ढंग से रहने, बिना परमिशन के कोई त्योहार और अनैतिक कार्य न करने, सड़क पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। वहीं श्रावण मास भर साफ-सफाई के लिए जागरूक किया और पालीथिन का भी हुआ चेकिंग, ठेले खोमचे वाले और किराने के दुकानदारों को भी हिदायत दिया कि पालीथिन का प्रयोग कतई न करें। अगर पालीथिन का प्रयोग करते हुए मिले तो जुर्माना भरना पड़ेगा।
 |
Ad
|
 |
Ad |
 |
Ad |
No comments