विषधर काटने से दो बालिका की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन/मछलीशहर,जौनपुर। क्षेत्र के उसरौली शहाबुद्दीनपुर गाँव में मंगलवार की शाम विषधर काटने से अचेत हुई बालिका को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। रोते बिलखते स्वजन देर रात शव लेकर घर पहुंचे। बुधवार को उसकी अंत्येष्टि कर दी गई। गाँव निवासी रामू प्रजापति की पांच वर्षीय पुत्री दीपाली मंगलवार की शाम घर के सामने स्थित छप्पर में चारपाई पर बैठ पैर नीचे लटकाए हुए थी। तभी उसके पैर में किसी विषधर ने काट लिया। वह जोर जोर से चिल्लाने लगी। रोने की आवाज सुन उसकी माता लक्ष्मी देवी पहुंची तो उसके पैर की उंगली से खून निकल रहा था। टार्च की रोशनी में आस पास तलाश किया गया तो कुछ दिखाई नहीं दिया। थोड़ी देर में ही वह अचेत हो गई। स्वजन झाड़ फंूक के चक्कर में मिरसादपुर गांव ले गये। जहाँ से उन्हें चिकित्सक को दिखाने की सलाह दी गई। जिला चिकित्सालय पर चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के कोठारी गांव निवासी गुड़ीया नामक बालिका की मंगलवार को सर्पदंश से मौत हो गई। इसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राजबली बिन्द की बेटी गुड़ीया मंगलवार को लगभग तीन बजे घर मे कुछ सामान लेने गई थी। इसी बीच कमरे में पहले से मौजूद सर्प उसके पैर के नीचे दब गया जिससे सर्प ने उसे काट लिया। जानकारीके बाद परिजन मछलीशहर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। हालात गंभीर देखकर परीजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
No comments