एक सप्ताह पूर्व गायब महिला का नहीं लगा सुराग | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के वारी गांव निवासी एक महिला एक सप्ताह पूर्व घर से अचानक लापता हो गई। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी जब महिला का पता नही चला तो थाने में घटना की सूचना दी। पुलिस परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्जकर खोजबीन शुरू कर दी। बताते है कि उक्त गांव निवासी प्रमिला गुप्ता पत्नी अमरनाथ गुप्ता प्राथमिक विद्यालय वारी में रसोइया का काम करती थी। एक सप्ताह पूर्व घर से अचानक गायब हो गई। परिजनों द्वारा जान पहचान और रिश्तेदारी में खोजबीन करने के बाद जब पता नहीं चला तो थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद महिला की खोजबीन शुरू कर दिया लेकिन अभी तक महिला को खोज नही हो सकी। महिला का अब तक पता न चलने से परिजन किसी अनहोनी घटना होने से खौफजदा हैं।
No comments