प्रधानाध्यापक द्वारा एमडीएम ले जाने का वीडियो वॉयरल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
प्रधान ने डीएम से की शिकायत
खेतासराय,जौनपुर। शाहगंज ब्लॉक के लपरी गांव के कम्पोजिट विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक द्वारा एमडीएम सामग्री ले जाते हुए मामला प्रकाश में आया है। अब यह वीडियो सोशल साइट पर तेजी से वॉयरल हो रहा है। जिस से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है। स्कूल पहुँचे मीडियाकर्मियों से प्रधानाध्यापक ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। बुधवार को उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ जिसमें उनका ड्राइवर वीडियो में एमडीएम सामग्री वाहन में रखते हुए साफ़ दिखाई दे रहा है। बाद में वह गाड़ी में बैठकर सामग्री को लेकर चलते बनी। ग्राम प्रधान इरफान अहमद के अनुसार पन्द्रह, बीस दिन का खाद्यान्न सामग्री को स्टोर रूम में रखा गया था। आरोप है कि प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों के मिड डे मील को अपने निजी इस्तेमाल के लिए उठा ले गई। स्कूल में लगे सीसी टीवी में यह हरकत कैद हो गई। ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक द्वारा की गई घटना को जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है। उन्होंने मामले को बीएसए को हैंडओवर कर दिया। इस मामले की जानकारी मीडियाकर्मियों को हुई तो प्रधानाध्यापक मिथिलेश से उनका पक्ष जानने स्कूल पहुँचे तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा कि हम किसी भी आरोप की सफ़ाई अपने उच्चाधिकारियों को ही दे सकते है।
वीडियो की जाँच करा कर होगी कार्रवाई:बीएसए
खेतासराय,जौनपुर। लपरी कम्पोजिट विद्यालय के प्रकरण की जानकारी जब मीडिया के ज़रिए बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल को पहुँची तो उन्होंने कहा कि वीडियो की तहकीकात कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। अभी तक प्रकरण मेरे संज्ञान में नही आया है जैसे ही मुझे पहुँचता है समुचित कार्रवाई की जाएगी। ग्राम प्रधान द्वारा जिलाधिकारी के यहाँ शिकायत पर कहा जांच में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई अवश्य की जायेगी।
No comments