निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाया विधायक का जन्मदिन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
तेजीबाजार,जौनपुर। बदलापुर विधानसभा सीट से विधायक रमेश चंद्र मिश्रा का निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। वही निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ विधायक के दीर्घायु होने की कामना की। इस मौके पर मुख्य अतिथि निषाद पार्टी युवा नेता समाजसेवी अभय राज निषाद ने विधायक रमेश के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अच्छे कार्यों की बदौलत विधायक रमेश मिश्रा दूसरी बार विधायक चुने गए हैं जो पूरे विधानसभा के लिए गौरव की बात है। वहीं नौनिहालों को पुस्तक कलम वितरण किया जहां लगातार सार्वजनिक कार्यों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अपने कार्यों कि बदौलत ही विधायक ने जनता में अच्छी छवि बनाई है। वही लगातार जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास लोगों को खूब रास आ रहा है। कार्यक्रम संयोजक पंकज बिन्द ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राजेश बिन्द, पृथ्वीपाल बिन्द, सुनील निषाद, जयनारायन निषाद, विनोद कुमार निषाद, सुरेश बिन्द, सूर्यभान बिन्द, रविंद्र निषाद, बिजलेश बिन्द आदि मौजूद रहे।
No comments