गैंगेस्टर एक्ट का आरोपी तमंचा संग गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खेतासराय,जौनपुर। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के शातिर अपराधी को रविवार की रात गोरारी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी में आरोपित के पास से पुलिस को एक तमंचा मय कारतूस मिला। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गैंगस्टर का चालान भेज दिया। थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वह रात्रि लगभग नौ बजे उप निरीक्षक शान मोहम्मद, हेड कांस्टेबल, मंहगू यादव, कांस्टेबल योगेश यादव के साथ गश्त पर थे। गोरारी मोड़ पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखाई दिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम फिरोज पुत्र स्व.शिवली निवासी लेदरही बताया। पकड़ा गया व्यक्ति शातिर गैंगस्टर एक्ट का शातिर अपराधी है। स्थानीय थाना में इसके विरु द्ध गोवधगोवध, पशु क्रूरता अधिनियम और 25 आम्र्स एक्ट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं।
No comments