मारपीट का मुकदमा दर्ज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
महराजगंज,जौनपुर। ठंढा का पैसा मांगने पर मनबढ़ों ने दुकानदार को मारपीट कर घायल कर दिया। ऐसे में पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। महराजगंज के दिलशादपुर निवासी शिवेंद्र मोदनवाल की स्थानीय चौराहे पर मिठाई की दुकान है। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार की शाम वह अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान कपूरपुर निवासी शिव सहाय सिंह के लड़के ने एक बोतल ठंडा लिया। पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हुए र्इंट से प्रहार कर दिया। जिससे शिवेंद्र और उसके भाई संजय का सर फट गया। ऐसे में दोनों को स्वजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज ले गए। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर शिव सहाय के लड़के के विरु द्ध मारपीट संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
No comments