लेखपाल के बदसलूकी मामले में अधिवक्ताओं की हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
लेखापाल के माफी मांगने तक रहेंगे न्यायिक कार्य से विरत
मछलीशहर,जौनपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती शीला विश्वकर्मा व उनके पुत्र आलोक वि·ाकर्मा के साथ लेखपाल ऋतम्भरा द्वारा की गई बदसलूकी के प्रकरण में मंगलवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भरत लाल यादव की अध्यक्षता में भुक्तभोगी अधिवक्ता के प्रार्थना पत्र के संदर्भ में आकस्मिक बैठक हुई। जिसमें अगली रणनीति पर बिचार विमशर््ा किया गया। अधिवक्ता संघ की हुई हंगामी बैठक में दर्जनों अधिवक्ताओं ने अपने बिचार व्यक्त किये। अधिवक्ताओं से राय ली गई । बिचारोपरान्त सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ भुक्तभोगी अधिवक्ता व आरोपी लेखपाल व लेखापाल संघ के अध्यक्ष की बुद्धवार को उपजिलाधिकारी ज्योती सिंह की उपस्थिति में वार्ता होगी। यदि लेखपाल अधिवक्ता से अपने कृत्य पर क्षमा मांग लेगी तो दोनों पक्षों के बीच उपजे विवाद को समाप्त कर दिया जायेगा। इसके साथ अन्य विन्दुओं पर भी वार्ता होगी। इस बीच अधिवक्ता गुरु वार तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। बैठक का संचालन पूर्व महामंत्री अवनींद्र दूबे ने किया। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा,केदार नाथ यादव,जगदंबा प्रसाद मिश्र,अशोक श्रीवास्तव,सरजू प्रसाद विन्द,राम आसरे द्विवेदी,आलोक वि·ाकर्मा,प्रेम बिहारी यादव,विपिन मौर्य,विनय पांडेय,ललित मोहन तिवारी,वीरेंद्र मौर्य,हरि शंकर यादव,श्याम सुंदर यादव,बाबू राम,बृजेश यादव,आलोक श्रीवास्तव,सुरेन्द्र,कुंवर भारत सिंह आदि ने बिचार व्यक्त किया।
No comments