अधिकारियों को सौंपी गई शिकायती पत्रों के जांच की जिम्मेदारी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
महराजगंज,जौनपुर। सीएम हेल्पलाइन, तहसील दिवस, आइजीआरएस जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त शिकायती पत्रों के निस्तारण एवं राज्य वित्त, 15वां वित्त मनरेगा के कार्यों की जांच के लिए खंड विकास अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारियों के बीच किया काम का बंटवारा। खंड विकास अधिकारी महराजगंज नितिन कुमार कुशवाहा ने शिकायती पत्रों की जांच एवं राज्य वित्त, 15 वां वित्त,मनरेगा के कार्यों की जांच के लिए एडीओ कोऑपरेटिव संजय सिंह को ढेमा एवं पूरा गंभीरशाह, एडीओ पंचायत के के पांडे को भटौली, एडियो एजी सत्येंद्र सिंह को मुंहकुचा एवं आशा मूलपुर,बीओपीआरडी पंकज सिंह को सराय गौरा, भटपुरा एवं कुंभराज, अवर अभियंता आरईएस को जगापुर बनकट, आशा मधुपुर न्याय पंचायत की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा एडियो कोआपरेटिव संजय सिंह को मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी अपने-अपने पंचायतों में शिकायतों की जांच एवं हुए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन करेंगे।
No comments