खेत में मिला युवक का शव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के मदरहां गांव स्थित दारु के ठीके के पीछे खेत में एक युवक के शव की खबर मिलने से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बन गया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को लेकर मामले की जांच में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम बीबीगंज चौकी क्षेत्र के मदरहां गांव स्थित दारु के ठीके के पीछे खेत में एक लाश को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया जिसकी पहचान ताखा पश्चिम गांव निवासी रवि राजभर (33) पुत्र सीताराम के नाम से हुई कोतवाली पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव का पंचायत नामा कर पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने बताया की प्रथम दृश्या दारु पीने से युवक की मौत हुई है और अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है।
No comments