प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षकों के साथ आधा दर्जन स्कूलों का किया दौरा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
माध्यमिक शिक्षक संघ का डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन 23 को
जौनपुर। सहायत प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2000 के पश्चात नियुक्त तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान, एनपीएस की कटौती का अद्यतन अंतरण और बोर्ड परीक्षा क ी उत्तर पुस्तकों के मूल्यांकन भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत आगामी 23 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा। यह जानकारी जिलाध्यक्ष तेरस यादव ने दी है। इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह, जिलाध्यक्ष तेरस यादव, कार्यकारी अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, मंडलीय संयोजक सरोज कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्षगण ह्दयनारायण उपाध्याय, दिलीप कुमार सिंह ने कृषक इंटर कॉलेज थानागद्दी, जनहित इंटर कालेज मोलनापुर, रामलखन सिंह इंटर कालेज बैजारामपुर, बृजेश इंटर कालेज गुलालपुर, भगवानदास इंटर कालेज हिंदी बघैला, इंटर कालेज गभिरन, इंटर कालेज खुटहन, पंचशील इंटर कालेज फतेहगंज, जनता इंटर कालेज वीरभानपुर, यादवेश इंटर कालेज नौपेड़वा, रामजानकी इंटर कालेज सरोखनपुर, इंटर कालेज बटाऊबीर, इंटर कालेज नेपालनगर मई, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरियावगंज, बजरंग इंटर कालेज घनश्यामपुर का दौरा कर शिक्षकों को एक जुट होकर धरना प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों का वेतन रोक कर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मनमानी किया गया। शिक्षक संघ सेवारत इसका मुंहतोड़ जवाब 23 जुलाई को अपने धरना प्रदर्शन के माध्यम से देगा। भारी संख्या में सभी शिक्षक धरना प्रदर्शन में भाग लें जिससे तदर्थ शिक्षकों का वेतन और एनपीएस का अद्यतन अंतरण सुनिश्चित कराया जा सके।
No comments