एक किलो दो सौ ग्राम गांजा संग युवक गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खेतासराय,जौनपुर। रविवार की देर शाम क्षेत्र के नहर पुलिया के पास से पैदल गश्त के दौरान एक आरोपी को एक किलो दो सौ ग्राम गंज के साथ पकड़ लिया गय। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह ने बताया की पुलिस टीम द्वारा पैदल गश्त के दौरान दीपक शर्मा निवासी गुदौली थाना खेतासराय को 1 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ रविवार की शाम आजाद नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी व गांजा बरामदगी के आधार पर आरोपी दीपक शर्मा के खिलाफ धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह, उप निरिक्षक हरिशंकर यादव, हेडकानिस्टेबल अन्नत कुमार यादव, कानिस्टेबल कैलाश यादव, कांस्टेबल अवनीश कुमार पटेल शामिल रहे।
No comments