समय से फार्म भरने वालों से नहीं लिया गया विलम्ब शुल्कः परीक्षा नियंत्रक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सिद्दीकपुर, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह ने पीजी कालेज गाजीपुर के प्राचार्य को विलम्ब परीक्षा शुल्क के विरोध में छात्रों के धरने के सम्बन्ध में पत्र भेजा है। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय को 25 जुलाई को ईमेल भेज कर परीक्षा फार्म में लिए गए अतिरिक्त शुल्क पांच सौ रूपए वापस करने की मांग की गयी है। इस सम्बन्ध में परीक्षा नियंत्रक ने प्राचार्य को भेजे पत्र में लिखा है कि स्नातक द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भरने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा बिना विलम्ब शुल्क के तीन बार कमशः 17 मई से 26 जून तक, 27 मई से 2 जून तक तथा 5 जून से 8 अगस्त तक तिथियां निर्धारित की गयी थीं। तत्पश्चात विलम्ब शुल्क सहित 26 जून से 28 अगस्त तक तिथि निर्धारित थी। छात्रों को बिना विलम्ब शुल्क परीक्षा फार्म भरने हेतु पर्याप्त अवसर प्रदान किया गया। परीक्षा फार्म भरने हेतु निर्धारित तिथि 17 मई से 8 जून तक अधिकांश छात्रों द्वारा परीक्षा फार्म भर दिया गया था। उनसे किसी प्रकार का विलम्ब शुल्क नहीं लिया गया है। कतिपय छात्र जिनके द्वारा विलम्ब शुल्क के साथ निर्धारित तिथियों में परीक्षा फार्म भरा गया, उनसे ही विलम्ब शुल्क लिया गया है। छात्रों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने प्राचार्य पीजी कालेज गाजीपुर को छात्रों को उक्त वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए कहा है।
No comments