विद्युत दुव्र्यवस्था से त्रस्त व्यापारी नेताओं ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
3 दिन में आपूर्ति में सुधार न होने पर दी सड़क पर उतरने की चेतावनी
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय नगर में लोकल फाल्ट के नाम पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा की जा रही अघोषित विद्युत कटौती से त्रस्त व्यापारियों एवं नगरवासियों ने व्यापार मण्डल के आह्वान पर शुक्रवार को शाम सात बजे नगर के पुरानी सब्जी मण्डी स्थित शिव मन्दिर पर एक हंगामेदार बैठक हुई। बैठक में नगर के व्यापारियों के अलावा बड़ी संख्या में नगरवासियों ने मुंगराबादशाहपुर में चल रही विद्युत दुर्व्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के चलते नगर की विद्युत आपूर्ति हमेशा बाधित रहती है। सरकार जहाँ नगरीय क्षेत्र में 18 से 20 घण्टे विद्युत आपूर्ति करने का दावा करती है मुंगराबादशाहपुर नगर में उसके बिल्कुल विपरीत महज 3 से 4 घण्टे की भी विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पाती है उसमें भी लोकल फाल्ट के नाम पर कटौती कर दी जाती है। आक्रोशित व्यापारियों ने कहा कि नगर क्षेत्र से विद्युत बिल भी अधिक जमा किया जाता है फिर भी अधिकारी एवं कर्मचारी लोगों की समस्याओं पर जरा सा भी ध्यान नहीं देते हैं। लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि शनिवार को सभी व्यापारी विद्युत विभाग के विरोध स्वरूप अपने हाथों में काली पट्टी बाँधकर विरोध दर्ज करेंगे और व्यापारियों की कका एक प्रतिनिधि मण्डल एसडीएम मछलीशहर से मिलकर उनको ज्ञापन सौपेगा उसके बाद भी यदि अधिकारियों द्वारा विद्युत आपूर्ति शासन की घोषणा के अनुरूप नहीं की गयी तो तीन दिनों बाद व्यापार मण्डल के नेतृत्व में नगर के व्यापारी, नगरवासी जिसमे महिलाएं और बच्चें भी शामिल होंगे सड़कों पर उतरने को विवश होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन की होगी। बैठक में व्यापार मण्डल के तहसील अध्यक्ष वि·ाामित्र टण्डन, महामन्त्री दीपक शुक्ल, नगर अध्यक्ष आलोक गुप्ता, उपाध्यक्ष वि·ानाथ जायसवाल, महामंत्री शिव कुमार गुप्त, संगठनमन्त्री नीशू केशरी, कोषाध्यक्ष नन्दलाल गुप्त, उमाकान्त केशरी, वि·ानाथ गुप्त, अभिषेक केशरी, फूलचन्द, निहित केशरी समेत सैकड़ों व्यापारी एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
No comments