प्रधान व सदस्य पद के प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं/मुफ्तीगंज,जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय पर उपचुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन किया गया। चुनाव अधिकारी आरओ विजय कुमार पांडे व एआरओ विपिन कुमार यादव रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपचुनाव ग्राम पंचायत उगापुर वार्ड नंबर 6 से कृष्णकांत मौर्य ने ग्राम पंचायत सदस्य के लिए नामांकन किया। ग्राम पंचायत वेलगहन से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए भारत कुमार ने नामांकन किया। अभी तक 2 लोगों ने नामांकन किया है एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए दूसरा ग्राम पंचायत सदस्य के लिए। ये दोनों ग्रामसभा में दोनों पद खाली हो गये थे। मुफ्तीगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय ब्लॉक पर सदस्यों का नामांकन आरओ प्रमोद कुमार सिंह के अनुसार गांव असवारा से साहेब राज पुत्र सोचन अनुसूचित वार्ड 12 से गांव एकौनी से सुभाउता पत्नी बहादुर वार्ड नम्बर 3 पिछड़ी, एकौनी से ही राम आसरे पुत्र फौजदार, वार्ड 4 पिछड़ी तथा गांव भोगी पट्टी से निर्मला देवी पत्नी राम सेवक वार्ड 1 से अनुसूचित के लिए नामांकन किया गया।
No comments