तहसीलदार ने लेखपाल को लगाई फटकार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सिरकोनी,जौनपुर। शनिवार को समाधान दिवस के मौके पर दर्जनों लोग अपनी समस्यायों को लेकर आये। समाधान दिवस पर क्षेत्रधिकारी जितेंद कुमार दुबे व तहसीलदार सदर पवन कुमार सिंह मौजूद रहे। चकबन्दी विभाग के लेखपाल द्वारा मामलों में लापरवाही मिलने पर तहसीलदार ने जमकर फटकार लगाई। लेखपाल को आदेश दिया कि चकबन्दी में किसे कौन सा चक अलॉट हुआ या किसकी जमीन का बदलाव हुआ वह जाकर बताएं। जिससे किसान परेशान न हों और झगड़ा झंझट न होने पाये। फटकार सुनते ही लेखपाल ने कहा अब ऐसा ही होगा। इसके बाद एक और चर्चित प्रकरण आया। जिसमें शंकरगंज ग्राम सभा में बनने वाले एक चकमार्ग का भी सीओ सिटी श्री दुबे के पहल पर काफी हद तक निपटा दिया गया। उस मामले में तहसीलदार ने हल्का लेखपाल से मामले को जाना। उसके बाद ग्राम प्रधान सुरेंद्र चौहान तथा लेखपाल से बोला गया कि बकरीद के पर्व के बाद नायाब तहसीलदार को भेजकर उक्त मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
No comments