नौ लोगों पर मारपीट का मुकदमा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
महराजगंज,जौनपुर। जमीन के विवाद व रंजिश में हुई मारपीट में चार के घायल होने पर नौ के विरु द्ध पीडि़त ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार महराजगंज के गोंदालपुर में रविवार 26 जून को हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष से भी 9 लोगों के विरु द्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीडि़ता अमरावती ने आरोप लगाया विपक्षी पलटू राम,लल्लू,जमुना प्रसाद, कन्हैयालाल,सूरज,विजय, दिलीप राजकुमार,अजय ने मारपीट कर मेरे ससुर खरभान,देवर विजय, भतीजे शिव कुमार व राजेश को पीटकर घायल कर दिया। प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के बाद तहरीर दे रही हूं। ऐसे में पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने 9 लोगों के विरु द्ध मारपीट संबंधी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
No comments