एम्बुलेंस को ट्रक ने मारा धक्का,दो घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। आजमगढ़-वाराणसी मार्गपर गोमती नदी पुल के पास दुर्घटना में घायल को ट्रॉमा सेंटर छोड़कर आ रही एम्बुलेंस को ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हों गई वहीं उसमें बैठे स्वास्थ्य कर्मी व चालक घायल हो गए। सभी का इलाज सीएचसी डोभी में कराया गया। जानकारी के अनुसार अटहरपार गांव निवासी नंदलाल यादव (50) पुत्र देवराज यादव थाना गेट के सामने बाइक से गिरकर घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी डोभी ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। रेफर होने के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर छोड़ कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी की 108 एम्बुलेंस वापस आ रही थी कि गोमती नदी पुल के पास ट्रक के टक्कर से एम्बुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार एमटी संतोष कुमार व चालक आशीष कुमार यादव घायल हो गए। सभी का इलाज सीएचसी में चल रहा है।
No comments