प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर,अतिक्रमणकारियों में हड़कंप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
ग्राम सभा की जमीन पर दबंगों ने कर रखा था अतिक्रमण
सुइथाकलां,जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव मे प्रशासनिक अमले द्वारा बुलडोजर चलवा कर ग्राम सभा की जमीन पर दबंगो द्वारा किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया। प्रशासन के इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया है। बताया जाता है कि सरपतहां थाना क्षेत्र के बसिरहां गांव मे रमापत्ति विन्द,मूलचन्द विन्द, शोभई विन्द द्वारा पंचायत भवन की जमीन में अवैध कब्जा करके तीन कमरे का मकान बनाकर पंचायत भवन बनने मे ब्यवधान उत्पन्न कर रहे थे। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी के यहां दर्ज करवायी गयी थी। उपजिलाधिकारी शाहंगज नीतीश कुमार सिंह के निर्देश पर राजस्व टीम गठित करके पैमाईश कराया गया। टीम द्वारा नवीन परती मे दबंगो द्वारा कब्जा पाया गया। उक्त जमीन पर पूर्व में भी राजस्व विभाग द्वारा उक्त जमीन को खाली करने का नोटिस भी दिया था लेकिन वह नही मान रहे थे। उपजिलाधिकारी शाहंगज नीतीश कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को राजस्व टीम के साथ लेखपाल विकास कुमार सिंह पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन ले जाकर दंबगो के कब्जे से उक्त नवीन परती की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया गया। प्रशासन के इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया है। उक्त घटना के सम्बंध उपजिलाधिकारी शाहगंज नीतीश कुमार ने बताया कि अतिक्रमणकारियों पूर्व में नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था,नोटिस देने के बाद भी उक्त लोगों द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया। इसी सन्दर्भ में उक्त कार्रवाई किया गया है।
No comments