त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली परिसर में एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेत्रित्व में आगामी बकरीद त्यौहार एवं सावन मेला, कांवर यात्रा के दृष्टिगत मंगलवार को क्षेत्र के सम्मानित हिंदू एवं मुस्लिम संप्रदाय के लोगों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग करके आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एसपी ग्रामीण ने सभी से त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाये जाने की अपील की। साथ ही कहा की शासन के आदेशानुसार डीजे हार्न नही बजाय जाएगी और गंदगी व किसी तरह का मलवा बाहर न फेंके और नगर पंचायत को निर्देशित किया कि साफ सफाई जल की व्यवस्था दुरु स्त कर ले। बैठक में सीओ अशोक कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे,तहसीलदार, प्राचीन काँवरिया संघ के अध्यक्ष श्याम बाबू टेम्पु सेठ, माता प्रसाद, सुरेश मौर्या, जय सिंह पटेल,नितेश सेठ,अताउल्लाह खान,ईशा पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष कमला प्रसाद साहूं, सरदार हरप्रीत सिहं सन्नी बग्गा, फारु की,कफील राईन, जहांगीर अंसारी,स्तेयाक हाशमी मुन्ना, हिमांशू वि·ाकर्मा,सहित तमाम लोग रहे मौजूद।
No comments