विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने की प्रशासन से की मांग | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सेनापुर शहीद स्तम्भ में लगे राष्ट्रीय ध्वज की रस्सी का रिंग है टूटा
केराकत,जौनपुर। क्षेत्र के अमर शहीदों के गांव सेनापुर स्थित शहीद स्तम्भ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की मांग को लेकर इन्टर कालेज सेनापुर के छात्र, छात्राओ व शिक्षको ने बुधवार को शहीद स्तम्भ के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियों ने प्रशासन से तत्काल राष्ट्रीय ध्वज फहराने की व्यवस्था करने, परिसर में साफ सफाई कराने की मांग किया। प्रदर्शन कारी छात्र -छात्राओं व शिक्षको का कहना है कि कुछ माह पूर्व शहीद स्तम्भ के पास राष्ट्रीय ध्वज, शहीद मनरेगा उद्यान पार्क प्रशासन द्वारा शहीदों के सम्मान में 51 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया था। जिसका लोकार्पण जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर व क्षेत्र के पूर्व सैनिको व ग्रामीणो की उपस्थिति में किया था। 51 फिट ऊंचे फहरने वाले राष्ट्रीय ध्वज से शहीद स्तम्भ, शहीद उद्यान पार्क की सुन्दरता व भव्यता में चार चांद लग गया था जिससे हर कोई आकर्षित होता रहा और भारी संख्या में लोग सुबह शाम देखने आते थे लेकिन पिछले माह राष्ट्रीय ध्वज की रस्सी का रिंग टूट जाने के कारण ध्वज को उतार लिया गया। एक माह से अधिक हो गये है लेकिन टूटी रिंग की जगह दूसरी रिंग नहीं लगायी गयी। जिसके चलते राष्ट्रीय ध्वज फहराया नहीं जा सका है। यही नहीं शहीद स्तम्भ परिसर में साफ-सफाई न होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है और परिसर में खोदे गये तालाब को भी पानी से भरा नहीं जा सका है। प्रदशर््ानकारियो ने जिला प्रशासन से अविलंब राष्ट्रीय ध्वज फहराने की ब्यवस्था सुनिश्चित करने, शहीद स्तम्भ परिसर की साफ सफाई करवाने व खोदे गये तालाब में पानी भरवाने की मांग की है। प्रदशर््ान करने वालों में अमरेज सिंह, राजकुमार, चंद्रिका यादव , प्रमोद कुमार, सियाराम यादव, उमेन्द कुमार,कुमारी रंजना वि·ा कर्मा, खुश्बू, निर्जला, कल्पेश चौहान, रामसुजीत, इन्दर,ऋषि केश, नीरज ,कन्या चौहान ,सेजल वर्मा ,सपना ,साधना एवं अंशिका आदि छात्र छात्राएं शामिल रहे।
No comments