शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण करें अधिकारी:डीएम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
संपूर्ण समाधान दिवस पर आये 549 प्रार्थना पत्र
अनुपस्थित विद्युत अफसरों का एक दिन का वेतन कटा
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए प्रकरणों को निस्तारित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अनुपस्थित होने वाले विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता प्रथम अनिल कुमार सिंह, द्वितीय गोपाल सिंह, तृतीय नजम अहमद, चतुर्थ हरीश प्रजापति का 1 दिन का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का रजिस्टर अवश्य लेकर आये। उन्होंने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा शिकायतकर्ताओ से फोन पर वार्ता कर जानकारी ली कि निस्तारित शिकायतों से संतुष्ट है कि नहीं। इस अवसर पर 83 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 16 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान 7 टीमे मौके पर भेजकर प्रकरणों का निस्तारण करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम, ज्वाइट मजिस्ट्रेट हिमान्शु नागपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, उपायुक्त मनरेगा भुपेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील परिसर स्थित सभागार में शनिवार को अपर पुलिस अधिक्षक डॉक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ। समाधान दिवस पर फरियादियों द्वारा कुल 120 प्रार्थना पत्र दिए गए। जिनमें से 14 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के जिम्मेदारों को सुपुर्द किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह, चिकित्साधीक्षक डॉ. रफीक फारु की, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य, एसडीओ विद्युत रोशन जमीर, अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी आदि मौजूद रहे। मडि़याहूँ संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी मडि़याहूँ अर्चना ओझा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर 128 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े। मौके पर 11 का निस्तारण किया गया शेष प्रार्थना पत्र संबंधित विभाग को देते हुए उप जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जाए। केराकत संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील सभागार में एडीएम अवनीश राय व उपजिलाधिकारी माज अख्तर की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां 218 फरियादियों ने अपने अपने प्रार्थना पत्र सौपें। जिसमे से महज 9 का त्वरित निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित विभाग को जल्द निस्तारण के लिए सौप दिया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार,क्राइम इंचार्ज दिग्विजय सिंह व समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहें।
No comments