जौनपुर में महिला भी हो सकती है सपा की जिलाध्यक्ष | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की खराब परफार्मेंस और लोकसभा के उपचुनाव में करारी शिकस्त से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया जिसके बाद जौनपुर में समाजवादी पार्टी की भद पीटने वाले सपा के गद्दार नेताओं के ख़ैमो में हड़कम्प मचा हुआ है।
जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार आरिफ हुसैनी की रिपोर्ट के अनुसार अखिलेश यादव ने जौनपुर के गद्दार नेताओं की एक लिस्ट भी बनवा रखी है। हालात अब ये हो गए है कि अब ये नेता किसी की पैरवी भी करने लायक नहीं है। पार्टी सूत्रों की मानें तो अखिलेश पार्टी के इन गद्दार नेताओं को साइड कर के एक पुरानी तेजतर्रार महिला नेता को पार्टी की कमान सौंप सकते हैं।
विश्वस्त सूत्रों की मानें तो अगर इन यादव नेताओं के पिट्ठू फिर से जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन हो गए तो लोकसभा के चुनाव में सपा प्रत्याशी की बुरी गत होने से कोई रोक भी नहीं सकता है, क्योंकि इन्हीं नेताओं ने मिलकर जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अपने चहेतों के वोट को दूसरे प्रत्याशी को ट्रांसफ़र करवा दिया। जिसके बाद से ही इन नेताओं को अखिलेश ने रडार पर ले लिया, साथ ही इन नेताओं को पार्टी साईड लाइन करने में जुट गई है।
चर्चा तो ये भी है कि अखिलेश यादव जौनपुर जिले की कमान एक तेज़तर्रार महिला नेता के हाथ में देने का मन बना चुके है। अगर ऐसा हुआ तो पार्टी को बड़ा फ़ायदा भी हो सकता है। पिछले कार्यकारिणी में निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने अपने मालदार हवाहवाई नेताओं को पार्टी में पद देकर महिमा मण्डित किया था जिसमें कई दगे कारतूस भी शामिल थे। इन्ही दगे कारतूसों के सहारे जिलाध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव लड़ा और कई जीती हुई सीट से हाथ धो दिया। इनमें कुछ पदाधिकारियों ने तो सपा की विरोधी पार्टियों के प्रत्याशियों की जमकर पैरवी भी की।
अखिलेश के सर्वे में गद्दारों की सूची में जौनपुर के बड़े-बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं जिससे अखिलेश यादव जौनपुर में बड़ा कदम उठाने वाले हैं। ऐसे में हमेशा से पार्टी के लिए समर्पित एक चर्चित महिला नेत्री से जनपदवासियों को काफी उम्मीद है कि ज़िले में सपा को मजबूत करने के लिए अगर अखिलेश यादव जौनपुर में एक बड़े वर्ग को पार्टी से जोड़ने के लिए उस वर्ग की बड़ी महिला नेता को पार्टी की ज़िले की कमान देकर समाजवादी पार्टी को फिर से जनपद में खड़ा करेंगे।
No comments