पुलिस की मौजूदगी में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
लाठी डंडे चाकू व चली गोलियां,पांच घायल एक रेफर
केराकत,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परमानंदपुर में शनिवार को सुबह साढ़े सात बजे दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। लाठी डंडे ,चाकू के साथ व गोलियां चलाई गयी। जिसके फलस्वरूप पांच लोग घायल हो गये। सभी घायलो को जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक युवक की स्थिति नाजुक देख वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया। बताते हैं कि जब दोनो पक्षो में मारपीट हो रही थी तो उसमय डायल 112 पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। बताते हैं कि रंजिश को लेकर शनिवार को सुबह कुछ दबंग युवको ने आनंद सागर यादव 22 वर्ष निवासी उसरपुर दिल्ला का पूरा की बाइक को उस समय तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया जब वह दूध दुहाने घर से जा रहा था। जिसपर आनंद सागर यादव ने 112 डायल कर पुलिस को बुला लिया और पुलिस आनंद सागर को लेकर आरोपी युवक धीरज यादव निवासी परमानंदपुर के घर पहुंच गयी। उसी समय कुछ युवक भी पूर्व प्रधान पचवर वीरेंद्र यादव के साथ ऊसरपुर से पहुंच गये। आरोपी युवक अपने घर के सामने धान के खेत में खाद का छिड़काव कर रहा था। उसके देखते ही लोगो ने उसे दौड़ा लिया। वह अपनी जान बचाने के लिये भाग निकला। इतने में लोग वापस होने लगे गांव में ही थोड़ी दूर पर दोनो पक्षो की ओर से बीसों युवको में आपस में लाठी डंडे चलने लगे। आरोप है कि इसी दौरान किसी ने असलहे से दो तीन राउन्ड फायर कर दिया। जिसके चलते आनंद सागर यादव व धर्मेंद्र यादव 26 को गोली सिर के पिछले हिस्से में लग गयी ,श्याम सागर यादव 20, वीरेंद्र यादव पूर्व प्रधान पचवर 50 वर्ष को लाठी डंडे से चोट लग गयी। वापस होते ही कुछ युवक धीरज यादव के घर फिर पहुंच गये। जहां धीरज यादव के पिता राम देव यादव 50 चाय पी रहे थे कि एक युवक ने दौड़कर रामदेव यादव के सिर पर चाकू से प्रहार कर भाग निकला। मौके पर भागते समय एक मोबाइल गिर गयी। घायलावस्था में रामदेव यादव को सीएचसी केराकत में भर्ती कराया गया ,जहां गंभीर स्थिति देख जिलाचिकित्सालय हेतु रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर घायल आनंद सागर यादव, धर्मेंद्र यादव, व श्याम सागर यादव पुत्र गण सूबेदार यादव निवासी ऊसरपुर दिल्ला का पूरा एवं वीरेंद्र कुमार यादव पूर्व प्रधान पचवर को घायलावस्था में जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां आनंद सागर यादव की स्थिति अत्यंत नाजुक देख वाराणसी ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
No comments