सेहत के लिए हानिकारक है गुड हेल्थ कैप्सूल:डॉ.कमल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
स्टेरॉइड मिला होने से सेहत को पहुंचा सकते हैं नुकसान
जौनपुर। सेहत बनाने के लिए मेडिकल स्टोरों पर उपलब्ध गुड हेल्थ कैप्सूल और मुनक्का वटी सेहत के लिए हानिकारक हैं। औषधि निर्माण प्रयोगशाला लखनऊ में कुछ दिन पहले हुए परीक्षण के दौरान इन औषधियों में स्टेरॉयड होने की बात सामने आई थी। इसके आधार पर औषधि निर्माण प्रयोगशाला के निदेशक प्रो. एसएन सिंह ने इन दवाओं का प्रयोग करने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था। यह जानकारी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. कमल रंजन ने दी है। डॉ. कमल ने युवाओं को इनका उपयोग नहीं करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि इन कैप्सूलों में स्टेरॉइड की मात्रा पाई गई है जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। इनका उपयोग करने से किडनी और लीवर खराब हो सकते हैं। लीवर सिरोसिस, मूत्र संबंधी दिक्कतें, किडनी में सूजन आने से पूरे शरीर में सूजन आ जाने सहित कई अन्य बीमारियां हो सकती हैं। उन्होंने इन दवाओं को बेचने वाले मेडिकल स्टोर मालिकों को भी इन्हें न बेचने तथा इनका उपयोग करने वाले युवाओं से भी इनका उपयोग नहीं करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इन दवाओं का उपयोग करने से उनकी आयु कम होगी। इन्हें बेचने वालों पर कार्रवाई की जा सकती है। डॉ कमल ने बताया कि औषधि निर्माण प्रयोगशाला के निदेशक के आदेश के क्रम में जिले में इनकी बिक्री और सेवन पर रोक लगाने की सलाह दी है। वह बताते हैं कि जिस किसी को इसके विकल्प के रूप में किसी आयुर्वेदिक दवा की जरूरत है तो वह नजदीक के किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से परामशर््ा लेकर अपने शरीर की जरूरतों के अनुसार दवा ले सकते हैं। उन्होंने कहीं भी गुड हेल्थ कैप्सूल तथा मुनक्का वटी की बिक्री होते दिखाई देने पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ कमल रंजन को सूचित करने की अपील की है।
No comments