संत पर फावड़े से जानलेवा हमला, हालत गंभीर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बाहर सोते समय हुआ हमला,मुकदमा दर्ज
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के रामपुर कटिहत गांव में स्थित सदगुरू कबीर विज्ञान आश्रम में सत्संग मंडप के बगल सोते समय आश्रम के संत ध्यानदास पर अज्ञात व्यक्ति ने गुरु वार की रात लगभग दो बजे धारदार हथियार से हमला कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद संत ध्यानदास के चीख-पुकार सुनकर आश्रम के मुख्य संत विमल दास जाग गए और उनके शोर मचाने पर लोग जुट गए और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल संत को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मछलीशहर पहुंचाया। जहां पर संत ध्यानदास की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहंुचने पर भी चिकित्सक ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां पर उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। उधर संत के ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करने के लिए मौके पर फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड को भी बुला लिया लेकिन पुलिस को कुछ भी सफलता नहीं मिल सकी। मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी अतर सिंह पूरे मामले की जांच पड़ताल करते हुए अगल बगल के लोगो से बातचीत की। घटना के बाद घायल संत के पिता केशव दास उर्फ रणजीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई। बता दे कि घायल संत के पिता भी इसी आश्रम में रहते हैं और ये लोग फतेहपुर जिले के नारायणपुर थाना जहानाबाद के मूल निवासी हैं।
No comments