सावन मास का पहला सोमवार,शिवालय पर उमड़ा आस्था का सैलाब | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव मंदिर पर सावन मास के प्रथम सोमवार के दिन भगवान शिव के दर्शन करने के लिए शिव भक्तों के आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा देर रात से ही शिव मंदिर पर कावरियों सहित शिव भक्तों का जमावड़ा लगना शुरु हो गया। सुबह से ही शिवालयों पर भक्तगण लाइनो में लगकर बोल बम हर हर महादेव के गगनभेदी जयकारों से पूरा मंदिर गुन्जायमान हो गया। ऐसी मान्यता है कि सावन मास में माता पार्वती ने कठिन तपस्या करके शिव को प्राप्त किया था। भक्तगण बेल पत्र धतूरा भांग आदि सामग्री लेकर विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया। शिवभक्तो के आलावा पुरु षो एवं महिलाओं बच्चों से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा ज्यो ज्यो समय बीतता गया त्यो त्यो मेले में भारी भीड़ बढ़ती गई। मेले की सुरक्षा की दृष्टि से बैरकेटिंग पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी तथा पुलिस कंट्रोल रूम के आलावा तालाब मे एक नाव तथा नाविक की व्यवस्था की गई थी। मेले की सुरक्षा की दृष्टि से भारी मात्रा में पुलिस एवं पीएसी के जवान तथा महिला कांस्टेबलो के आलावा सादी वर्दी में भी पुलिस के जवान मौजूद थे। इसके आलावा मेले में स्थानीय पुलिस के साथ साथ कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद थी। वही पुलिस के आला अधिकारी के साथ-साथ एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी केराकत थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह मय हमराहीयो के साथ मेले का जायजा लेते रहे। पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुई और मेला शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।
No comments