नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ ने किया पौधरोपण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मडि़याहूँ,जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष रु कसाना कमाल फारु की व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी डॉ.संजय कुमार ने सभासदों के साथ गुरूवार की सुबह 500 पौधे महतवाना वार्ड,काजीकोट,मिर्दहा हरिजन बस्ती, गंज पस्चिम, भंडरिया टोला,खैरु द्दीन गंज,मिश्राना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वार्डों में लगाये गये। इस अभियान में उन वॉर्डों के सभासद भी मौजूद रहे। नगरपंचायत कर्मचारियों ने लगाये गये वृक्षों की बैरिकेडिंग लोहे की गोल जाली से लगाया जिससे इन वृक्षों को कोई जानवर न खाने पाये। अध्यक्ष ने कहा वृक्ष अगर धरती पर न होते तो मानव भी धरती पर न जीवित होते वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुमूल्य है ये हमे आक्सीजन देकर बड़ी से बड़ी बिमारियों से बचाते है। वृक्षों में बरगद, पीपल,गुलमोहर, जैसे और भी बहोत से वृक्ष है जो अधिक मात्रा में हमे आक्सीजन देते है जिससे वायुमंडल शुद्ध रहता है। आप सभी लोगों को अपने अपने वार्डों में अधिक से अधिक पौधे लगा कर पौधरोपण करें। इस अवसर पर सभासद अताउल्लाह खान, सभासद जहांगीर अंसारी, सहजादे अंसारी, फहीम खान उर्फ लड्डू, गौरी सोनकर के साथ साथ नगरपंचायत कर्मचारी भी मौजूद रहे। पौधरोपण में सभी लोगों ने श्रमदान किया। वहीं अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने कहा की पौधरोपण का यह अभियान आगे भी होता रहेगा। इसी क्रम में स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में वन महोत्सव कार्यक्रम के क्रम में एससीएल इंटरनेशनल स्कूल ददरा में जिलाध्यक्ष भाजपा मछलीशहर राम विलास पाल के नेतृत्व में रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार निगम, रामलीला समिति के अध्यक्ष दिलीप साह,ू सभासद अनिल कुमार वैश्य, अरविंद चौरसिया, बनवारीलाल सेठ, प्रबंधक छोटे लाल गुप्ता के साथ एससीएल स्कूल के प्रधानाचार्य व स्कूल के छात्र छात्राओं ने पौधरोपण किया तथा अपने घर पर भी एक पौधे लगाकर उसकी देखभाल की शपथ लिया।
No comments