एसपी ग्रामीण ने त्योहारों को लेकर किया पैदल मार्च | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। त्योहारों को देखते हुए एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह की अगुवाई में थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता व अन्य पुलिस जवानों ने कस्बा भर में फ्लैग मार्च निकाला और शहर की मुख्य जगहों, बाजार और चौराहों से पुलिस का काफिला निकाला। इस दौरान एसपी ग्रामीण ने आगामी बकरीद व रक्षाबंधन त्योहारों को लेकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की, इसके पहले एसपी ग्रामीण ने थाने का भी निरीक्षण किया। जहां पर रहने वाले पुलिस कर्मियों के कमरों की व्यवस्था देख जो कमियां पाई, उन्हें सुधार करने के निर्देश दिए हैं। एसपी ग्रामीण के साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए आज यह फ्लैग मार्च निकाला गया है और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील भी की गई है। कहा की पुलिस का यह प्रयास है कि आने वाले त्यौहार चाहे वह बकरीद हो रक्षाबंधन सब में लोग शांति से त्यौहार मनाए किसी भी प्रकार का कहीं पर विवाद न हो। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए आज शहर भर का जायजा लिया गया और लोगों से अपील भी की गई।
No comments