बीटेक का छात्र एक सप्ताह से लापता | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पिता ने लगाई पुलिस से गुहार
मीरगंज,जौनपुर। सेमरी गाँव से बीटेक का एक छात्र विगत एक सप्ताह से घर से लापता है। किसी भी अनहोनी की आशंका से स्वजन ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर खोजबीन करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार सेमरी गांव निवासी पृथ्वीराज यादव का 25 वर्षीय पुत्र भविष्य कुमार यादव घर में बिना किसी को कुछ बताए गायब है। स्वजन काफी खोजबीन किये पर वह कहीं नहीं मिला। स्वजनो का कहना है की वह बीटेक का छात्र है अस्वस्थता के कारण कुछ समय से घर पर ही रह रहा था। किसी अनहोनी की आशंका से पिता पृथ्वी राज ने पुलिस को लिखित सूचना देकर बेटे को ढूंढ़ निकालने की मांग की है।
No comments