कंपोजिट विद्यालय में बच्चों ने किया पौधरोपण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सिकरारा विकासखंड के कम्पोजिट विद्यालय सीहीपुर में मंगलवार को ह्यूमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया और डायट की ओर से वनमहोत्सव के तहत प्राँगण में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के बच्चों की ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया। गीत-संगीत से सजे कार्यक्रम के बाद सभी बच्चों को टोलीयों में बाँट कर पौधे दिए गए । इस अवसर पर मृत्युंजय सिंह, संस्था के डॉ चंद्रशेखर, आशुतोष सिंह, ब्राजबन्धु, अनुराग सिंह, रोहित व ऋषिकेश यादव उपस्थित थे। विनोद उपाध्याय ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर सहायक अध्यापिका मधुलिका श्रीवास्तव, मंजू सिंह, इंदुदास, मंजू पांडेय, बबिता सिंह, अनुदेशक पुष्पा सिंह व शिक्षा मित्र किरन वि·ाकर्मा मौजूद थी।
No comments