सर्विलांस व पुलिस टीम ने अंतर्जनपदीय ठग को किया गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
ग्यारह आरोपियों के पास से नकदी,जेवर व उपकरण बरामद
खेतासराय,जौनपुर। खेतासराय पुलिस ,स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम को शनिवार को मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां कुल महिला सहित ग्यारह ठग व इनके पास से नकदी,जेवर समेत आवश्यक उपकरण भी बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह,स्वाट व सर्विलांस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि खेतासराय स्टेशन के पूरब ग्यारह अंतर्जनपदीय ठगी करने वाले सदस्य जो एक गिरोह के मौजूद हैं जिन्हें इन्होंने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ व चेकिंग के बाद बरामद उपकरण, जेवरात व पैसे के संबंध में बताया कि हम लोग खेतासराय चौराहे पर एक मिठाई की दुकान पर नकली जेवरात दो लाख तिहत्तर हजार में बेचे थे। कुछ समय इधर उधर व्यतीत किये और पुन: बेचने आये थे कि पकड़ में आ गये। यह भी बताया कि यह वही पैसे हैं जो बचे हैं। इनमें जनपद हरदोई निवासी सीताराम,तुलसी,मंगल व बुलंदशहर निवासी प्रेम कुमार लखनऊ निवासी बीरू कुमार,शांति देवी,किशन,राजू देवी तो फिरोजाबाद निवासी प्रभु राय,सीता देवी,रूपा देवी शामिल हैं जिनके पास से तीस हजार दो सौ पैंतिस रु पया व दो माला,डाई, प्लास, रेती,चिमटी,नौ चांदी का सिक्का,चवन्नी सिक्का, तीन माला लाकेट, चांदी सिंदूरदान, पायल, अंगूठी पीली धातु, तार, नथुनी, पाउडर, सूई, मोबाईल बरामद हुई जिन्हें आवश्यक विधिक कार्यवाई के बाद चालान न्यायालय भेज दिया गया। टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी स्वाट आदेश त्यागी, सर्विलांस प्रभारी रामजनम यादव शामिल रहे।
No comments