ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, तीन की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जिले के बदलापुर अंतर्गत फत्तूपुर के पास हाईवे पर हुई घटना
बदलापुर,जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ हाईवे राजमार्ग पर बदलापुर थाना क्षेत्र के फत्तूपुर गांव के पास मंगलवार को तड़के एक ट्रक ने सामने से आ रहे पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। घटना इतनी भीषण थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार लोग छिटक कर इधर उधर जा गिरे। घटना में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेते हुए घायलों को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और शवों क ो लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने एक मृतक की जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी शिनाख्त परवेज अख्तर पुत्र आलमगीर निवासी रेवासा थाना सकलडीहा जनपद चंदौली के रूप में की। जिसके परिजनों को सूचना भेज दी गई। इधर मौके पर पहुंचे शकील पुत्र वली मोहम्मद निवासी चकराजेपुर थाना लाइन बाजार ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका लड़का आबिद उम्र 16 वर्ष व रवि कुमार पुत्र मटरू, शाह मोहम्मद 30 वर्ष निवासी केराकतपुर थाना लोहता वाराणसी तीनों कंही गये हुए थे। सुल्तानपुर जनपद में टूरिस्ट संख्या 65एफटी 2525 खराब हो गई जिसे पिकअप से टोचन कर ये लोग वाराणसी जा रहे थे। तभी फत्तूपुर के पास सामने से आ रही ट्रक ने पिकअप को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक मालिक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर छानबनी शुरू कर दी है।
No comments