मड़ियाहूं में चला प्रशासन का बुलडोजर, करोड़ों की जमीन अतिक्रमण मुक्त | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जिला प्रशासन ने जमीन नगर पंचायत को सौंपी, बनेगा जैविक खाद निर्माण केंद्र
ग्राम सभा जमलिया में डेढ़ दशक से लोगों के कब्जे में थी पांच बीघा सरकारी जमीन
जौनपुर। मड़ियाहूं क्षेत्र के जमलिया गांव में करोड़ों कीमत की जमीन पर किये गये अवैध कब्जे को प्रशासन ने सोमवार को खाली कराकर नगर पंचायत को सौंप दिया। नगर पंचायत द्वारा उक्त जमीन पर कचरे से जैविक खाद निर्माण के लिए प्लांट स्थापित किया जायेगा। करीब पांच बीघे जमीन पर पिछले डेढ़ दशक से कुछ लोगों का कब्जा था। राजस्व विभाग द्वारा पैमाइश के बाद जिला प्रशासन ने उसपर बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जा मुक्त करा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे तहसील क्षेत्र के भू-माफियाओं एवं अवैध कब्जे धारकों में खलबली मच गई है। बताते हैं कि गांव सभा जमलिया में करीब पांच बीघा सरकारी जमीन थी जिसपर स्थानीय कुछ लोगों द्वारा करीब डेढ़ दशक से कब्जा जमाया गया था और उसपर बाकायदे खेती की जा रही थी। जिसकी सूचना प्रशासन को हुई और प्रशासन ने राजस्व कर्मियों को भेजकर पैमाइश कराकर भूमि को अलग कराया और उसे नगर पंचायत मडि़याहूं को सौंप दिया। गौरतलब हो कि नगर पंचायत मडि़याहूं द्वारा कचरा प्रबंधन केंद्र बनाने के लिए वर्षों से जमीन की तलाश की जा रही थी और नगर पंचायत अध्यक्ष रूखसाना कमाल द्वारा इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जमीन उपलब्ध कराये जाने की मांग की थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को राजस्व कर्मियों की टीम जमलिया गांव पहुंची और चिन्हित क्षेत्र में पैमाइश कर लोगों के अवैध कब्जे से करीब पांच बीघा जमीन अलग करते हुए इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उक्त भूमि पर बुलडोजर चलवाया और सड़क निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया। साथ ही उक्त भूमि को नगर पंचायत मडि़याहूं के हक में स्थानांतरित करने की कार्रवाई भी कर दी गई। इस बारे में पूछे जाने पर नगर पंचायत मडि़याहूं के अधिशासी अधिकारी डॉ.संजय कुमार ने बताया कि शीघ्र ही उक्त भूमि पर लगभग तीस लाख रूपये की लागत से कचरे से जैविक खाद तथा अन्य सामग्रियां बनाने का कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जायेगा।
No comments