ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जफराबाद वाराणसी रेल प्रखंड के डाउन लाइन पर रविवार के दिन लगभग 1:30 बजे अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीहवाँ नेवादा गांव के सामने अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 35 वर्षीय एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक के किनारे टहल रहा था तभी ट्रेन आ गयी और वह ट्रेन की चपेट आ गया और गिरकर छटपटाने लगा उसे छटपटाता देख गांव वाले दौड़े और उसे उठाकर रेलवे ट्रैक के किनारे से बाहर लाएं और ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 108 सहित 112 पर दिया। सूचना पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस सहित 108 मौके पर पहुंची परंतु 5 मिनट पहले ही उस व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। स्थानीय पुलिस ने स्टेशन मास्टर सहित जीआरपी को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराने की कोशिश की परंतु उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक सफेद पूरी बाह की गंजी तथा काले रंग का पैंट पहने हुए था। जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वह व्यक्ति कई दिनों से रेलवे लाइन के किनारे ईधर उधर टहल रहा था और वह मानसिक रु प से विक्षिप्त भी लग रहा था तथा वह मांग मांग कर खाता पीता था।
No comments