कार्यकर्ताओं ने कम्युनिस्ट पार्टी पर लगाया आरोप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कन्नूर जिले के पय्यानुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय पर पर मंगलवार तड़के बम फेंका गया। पय्यान्नूर पुलिस के अनुसार यह घटना आज सुबह हुई है। घटना में इमारत की खिड़की के शीशे टूटे। जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त कार्यालय में कोई नहीं था। हमले के विरोध में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पय्यान्नूर कस्बे में सुबह मार्च निकाला। स्थानीय आरएसएस और भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि हमले के पीछे माकपा का हाथ है। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस अधिकारी आरोपी की पहचान के लिए इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।
विस्फोटक अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और दोषियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। आरएसएस ने माकपा कार्यकर्ताओं पर हमले को अंजाम देने का आरोप लगाया है। हमले के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, आरएसएस कार्यालय की चारदीवारी के भीतर कई विस्फोट देखे जा सकते हैं और घटना में इसकी कई खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। यह हमला 30 जून की रात को माकपा के राज्य मुख्यालय एकेजी सेंटर की दीवार पर बम फेंकने के कुछ दिनों बाद हुआ है और उस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक हमलावर की पहचान नहीं की जा सकी है।
No comments