स्कूल प्रांगण में मूलनिवासी संघ की हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। मूलनिवासी संघ के जिलाध्यक्ष साहबलाल के द्वारा निर्देशित केराकत के मूलनिवासी संघ का गठन किया गया। नार्मल स्कूल के प्रांगण में जिलाध्यक्ष साहबलाल की अध्यक्षता में एक बैठक कर संघ के पदाधिकारियों का गठन किया गया जिसमें मूलनिवासी संघ के केराकत तहसील अध्यक्ष अरविंद कुमार उपाध्यक्ष पप्पू कुमार, अरविंद कुमार,अ·ानी कुमार,अमरबली भाष्कर, महामंत्री कृपाशंकर, कोषाध्यक्ष जीता राम भारतीय, प्रचार मंत्री राजेश गौतम, संगठन मंत्री धने·ार राम, आय व्यय लेखा जोखा विक्रांत कुमार, आदि पदाधिकारियों का गठन किया गया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष लालता चौधरी नें कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग पूरे तन मन से लग कर के कार्य करें और संगठन को मजबूत करें और जहांँ भी जब भी किसी भी समय मेरी आवश्यकता पड़ती है मैं आप लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हूंँ। बैठक में शशिकांत, पारसनाथ चौधरी, साहबलाल, कुंदन, बैजनाथ,सूबेदार बौद्ध, राजा सूर्य बली, कृपाशंकर जायस, छोटेलाल, आशीष यादव, राजेश कुमार, किशोर राम, सुरेंद्र प्रताप, नरेंद्र प्रताप, रामसूरत निषाद, रामजग भारतीय, मारकंडे प्रसाद, राम अवध, तिरसूराम आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष साहब लाल संचालन जिला उपाध्यक्ष लालता चौधरी नें किया
No comments