दबंगो ने प्रधानाचार्य को पीटा, मुकदमा दर्ज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा,जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव मे स्थित एक विद्यालय के प्रधानाचार्य को कुछ दबंगो ने शुक्रवार दोपहर पीटाई कर दी पीडित के तहरीर पर पुलिस प्राथमिकि दर्ज कर कार्यवाही मे जुटी है।लपरी गावं में स्थित महंत श्री राम आसरे दास इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य महेन्द्र यादव दोपहर कालेज खत्म होने के बाद अपने घर के लिए जा रहा था। जैसे ही वह लपरी बाजार पहुंचे ही थे।तभी जौनपुर की तरफ से दो मोटरसाईकिल से 6 युवक आए और महेन्द्र यादव के उपर लाठी डंडे से वार कर दिए,महेन्द्र शोर गुल मचाना शरू कर दिया शोरगुल की आवाज सुनते ही आसपास के लोग जुट गए,इतने में मारपीट करने आए युवको ने मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए,पीडित ने बताया की कुछ दिनो पहले जुन के महीने में भी कुछ दबंगो ने हमारे प्रबंधक के उपर आत्मघाति हमला कर दिया था। तहरीर देने बाद भी पुलिस दबंगो को पकडने मे नाकाम रही आज दबंगो ने फिर से हौसला दिखाते हमारे उपर हमला कर दिया अगर मौका रहते कार्यवाही नही हुई तो किसी दिन बडी घटना हो सकती है। थाना प्रभारी अवनीश राय ने मामले को लेकर बाताया की पीडित के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है दबंगो की खोजबीन की जा है।
No comments