डीएम ने गुरूतेग बहादुर तपोस्थली का किया दर्शन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चाचकपुर तक रास्ता निर्माण का दिया आश्वासन
जौनपुर। तप स्थान श्री गुरु तेग बहादुर साहिब श्री गुरु सिंह सभा गुरु द्वारा रास मंडल में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल ने रविवार को पहुंचकर दशर््ान किया। जिसके उपरांत श्री गुरु सिंह सभा के पदाधिकारियों ने उनको सम्मान स्वरूप सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर सरदार जसविंदर सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की तपोस्थली चाचकपुर तक के लिए रास्ते के निर्माण का प्रस्ताव जिलाधिकारी को दिया जो नदी के किनारे पीपा पुल से झंझरी मस्जिद होता हुआ गुरु जी की तपोस्थली चाचकपुर तक जाएगा। जिसके विषय में जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र इसका प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा जाएगा। जमीन की उपलब्धता को देखा जा रहा है। संचालन कार्यक्रम के संयोजक जसविंदर सिंह ने किया। इस अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष कुलवंत सिंह छाबरा, महासचिव सरदार त्रिलोचन सिंह, उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह, कोषाध्यक्ष सतनाम सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह, शिवनारायण पाठक के साथ सिख संगत पुरु ष महिलाएं बच्चे सब उपस्थित रहे।
No comments