ग्रामीणों ने पशु तस्कर को पकड़ कर पुलिस को सौंपा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। भोगीपुर गांव में सोमवार की देर रात ग्रामीणों ने एक पशु तस्कर को खूंटे से भैंस खोलते हुए रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गये आरोपी से पुलिस क्षेत्र में हुई भैंस कीअन्य चोरियों के सम्बंध में पूछ ताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार भोगीपुर निवासी रामसजीवन की भैंस उक्त चोर खूंटे से खोलकर जैसे ही जाने वाला था कि पशु पालक ने पीछे से उसे जकड़ लिया। शोर सुनकर अन्य परिजन भी आ गए। यह देख कुछ दूरी पर पिकअप लिए खड़े लोग मौके की नजाकत भांप फरार हो गए। रामसजीवन ने 112 नम्बर व मीरगंज की जंघई पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस उसे अपने साथ पुलिस चौकी लेकर चली गई। इस संबंध में मीरगंज की जंघई पुलिस चौकी एसआई एमडी राजपूत ने बताया कि क्षेत्र में हुए अन्य पशुओं की चोरी के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
No comments