पात्रों को दिया जाये योजनाओं का पूरा लाभ:डीएम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को दिलाया जाए। मासिक समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सिंचाई अधिकारी से कुडैला डैम, कमसिन डैम की साफ-सफाई की जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि टीम द्वारा डैमों की सफाई का भौतिक सत्यापन कराया जाए। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से विद्युत के संबंध में वित्तीय वर्ष में कितनी शिकायतें प्राप्त हुई है और कितने का निस्तारण हुआ है उसकी जानकारी उपलब्ध रखें और विद्युत संबंधी शिकायतों का निस्तारण करें। विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। लोकल फाल्ट को कम किया जाए। ट्रांसफार्मर के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि कहीं से शिकायत प्राप्त होती है तो अतिशीघ्र कार्यवाही की जाए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि प्रत्येक सप्ताह बिजली की स्थिति की समीक्षा वह स्वयं करें और अभियान चलाकर विद्युत चोरी को समाप्त की जाए। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड से ददरा बाईपास मडि़याहूं के बारे में जानकारी प्राप्त की और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। उपनिदेशक कृषि से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में जानकारी प्राप्त की और ई-केवाईसी के संबंध में निर्देशित किया कि 31 जुलाई 2022 के पूर्व ई-केवाईसी को शत-प्रतिशत पूर्ण कराएं। उन्होंने खाद्य बीज की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि पीएम फसल बीमा योजना लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश कुमार से निराश्रित गोवंश, हरे चारे, भूसा दान के बारे में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि भूसा दान करने की अपील करें। निराश्रित गोवंशो की जियो टैगिंग करा ले। बृहद गौ-संरक्षण केंद्र का निर्माण पूर्ण करें। सप्ताहिक भ्रमण करें और गो-आश्रय स्थल की देखरेख करें। उन्होंने हरे चारे, पानी, छायादार स्थान आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्र में छुट्टा पशु, जानवर को पकड़कर गौशाला केंद्र में स्थापित करें, यह कार्य अभियान चलाकर किया जाए और जिसके द्वारा पशुओं को छोड़ा जाता है उस पर जुर्माना लगाया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि अस्पतालों में डॉक्टरों की उपलब्धता, दवा, नर्स, एएनएम, जीएनएम की उपलब्धता सुनिश्चित कराये और आकस्मिक निरीक्षण भी करे। उन्होंने आयुष्मान कार्ड ऑफलाइन, ऑनलाइन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की और और निर्देशित किया अभियान चलाकर इसको शत-प्रतिशत किया जाए। जिलाधिकारी ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि सीएचसी, पीएचसी की स्थिति अच्छी की जाए और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था उपलब्ध रहे। जिलाधिकारी ने टीकाकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया की जेई प्रथम, जेई द्वितीय, कोविड वैक्सीनेशन अन्य टीकाकरण को शत-प्रतिशत लगवाये जाये। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि सामुदायिक शौचालय को शत-प्रतिशत क्रियान्वयन कराएं। मॉडल शौचालय के रूप में स्थापित करें। स्कूल, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र आदि के कायाकल्प की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि पंचायत भवन में नियमित रूप से पंचायत सहायक, पंचायत सचिव, लेखपाल, प्रधान रोस्टर वाइज पंचायत भवन में बैठे और पंचायतों द्वारा चलाई जा रही समस्त प्रकार की योजनाओं की जानकारी विवरण दीवाल पर लिखवा दें और इसकी मानिटिरंग डीपीआरओ स्वयं करें।
No comments