स्वच्छता समिति की हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि डीपीआरओ, खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी प्रतिदिन एक गांव का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देखे और गांव, बाजारों को प्लास्टिक मुक्त कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लॉक में एक जगह चिन्हित कर प्लास्टिक एकत्र की जाए, उसके बाद जनपद में लाकर निस्तारण के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी अपने गांव में प्रतिदिन जाकर साफ-सफाई का कार्य करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments