शोक सभा कर दी गई श्रद्धांजलि | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप मिश्र के पंचतत्व में विलीन होने के बाद नगर के जहांगीराबाद स्थित यशी इंटरप्राइजेज पर शोकसभा का आयोजन देवेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुआ। शोकसभा में सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए देवेश श्रीवास्तव ने कहाकि मृतक मिश्र जहां कर्मचारियों के हित के लिये संघर्ष करते थे वहीं उनमें मानवीय गुण भरपूर था। उन्होंने कर्मचारियों के लिए जिला ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में दशकों पूर्व संघर्ष किया था। इसी क्रम में महेन्द्र बंधु ने कहा कि नरेन्द्र मिश्र मेरे बालसखा रहे और उन्होंने पढ़ाई के समय से लेकर अंत तक समाजसेवा और विभागीय कार्यों में व्यस्त रहे। कार्यक्रम का संचालन अवीन्द्र कुमार तिवारी ने किया। उक्त अवसर पर अरविंद कुमार उपाध्याय, दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के महामंत्री सुनील उपाध्याय, माहे·ारी श्रीवास्तव, विनोद कुमार सिंह, अधिवक्तागण कमलेश शुक्ल, अरविंद सिंह, समाजसेवी निखिलेश सिंह, सहकार भारती के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह रिंकू, अनिल उपाध्याय, सरदार मनमोहन सिंह, रोहित सेठ आदि लोगों ने स्व. नरेन्द्र प्रताप मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
No comments