असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर दिलशाद का चयन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ,जौनपुर। विकासखंड रामनगर की चोरारी गांव निवासी दिलशाद अंसारी का चयन लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित उच्च शिक्षा विभाग के तहत राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है । उनकी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय चोरारी, स्नातक की शिक्षा मडि़याहूं पीजी कॉलेज में हुआ। उच्च शिक्षा काशी हिंदू वि·ाविद्यालय वाणिज्य विभाग से उन्होंने पूरी किया। अंसारी के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने की सूचना जैसे ही क्षेत्र के लोगों को हुई उनके घर पर शुभचिंतकों द्वारा बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। डॉ अखिलेश कुमार,अमित रंजन ,अनुराग गुप्ता सहित अनेक लोगों ने शुभकामना व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दिया है।
No comments