कार्यालय के सामने से बाइक चोरी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। नगर के पुरानी बाजार स्थित पुराना टेलीफोन एक्सचेंज गली में अधिवक्ता के कार्यालय के सामने खड़ी बाइक को चोरों ने पार कर दिया। चोरों की कारस्तानी अधिवक्ता के सीसीटीवी में कैद हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। पश्चिमी कौडिय़ां मोहल्ला निवासी सन्तोष जायसवाल जीएसटी अधिवक्ता हैं। जिनका कार्यालय पुरानी बाजार में है। गुरु वार दोपहर उनके कार्यालय के कर्मचारी विजय कुमार अपनी बाइक से रोज की तरह कार्यालय के सामने खड़ी करके अपने काम में लग गए। कुछ देर बाद किसी काम से बाहर निकले तो बाइक नदारत देख दंग रह गए। कार्यालय पर लगे सीसी टीवी कैमरे को खंगालने पर सफेद रंग की टी शर्ट पहना युवक बाइक लेकर जाता दिख रहा है। पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।
No comments