जल चढ़ाने के लिये रवाना हुआ कांवरियों का जत्था | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। सावन के महीने में देश के कोने-कोने से कांवरियों का जत्था देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम पहुंच भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करता हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को कोठारी गांव से बोलबंम कावरीया समिति कोठारी के श्रद्धालुओं का जत्था छविराज बिन्द की अध्यक्षता में डीजे गीत पर नाचते गाते प्रयाराज संगम के लिए रवाना हुआ। कावरीया संगम से रविवार को जल भर कर सभी श्रद्धालु सोमवार को गौरीशंकर धाम सुजानगंज पहुंच भोलेनाथ के दरबार में जलाभिषेक करेंगे। प्रयाग राज संगम से जल लेकर बाबा भोलेनाथ की नगरी गौरीशंकर धाम तक 70 किमी पैदल यात्रा करेंगे। कावर यात्रा में श्याम बिन्द, केसारीलाल, आशीष, दीवाकर, उमेस, रमेश, दीपक, शिवम्, विशाल, अभिषेक, शनि सहीत गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments